
चंदौली। एक तरफ मदर्स डे के दिन लोग मां की ममता को याद कर अपना प्रेम और सम्मान प्रकट कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कलयुगी पुत्र ने अपनी मां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बचाने में छोटा पुत्र और पास में खेल रहा दो वर्ष का मासूम झुलस गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया है। घटना अलीनगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर नौ मुगलचक अटकहवा की है।
रविवार को अलीनगर वार्ड नंबर 9 मुगलचक अटकहवा निवासीनी मालती देवी 58 वर्ष का बड़े पुत्र सीताराम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान ही सीताराम ने मां के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। मालती देवी जलने लगी। चीख पुकार सुनकर छोटा पुत्र बिट्टू आग बुझाने लगा। इस प्रयास में वह भी झुलस गया। जबकि पास में खेल रहा दो वर्ष का भतीजा अमन भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। परिवार के लोगों से गंभीर रूप से झुलसी मालती देवी को अलीनगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देकर सीताराम फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।