
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के पीपी सेंटर के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव की कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य घायल हो गए। वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य का इलाज राजकीय महिला चिकित्सालय में चल रहा है।
क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कार से दीनदयाल नगर जा रहे थे। जैसे ही पीपी सेंटर के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य को भी चोटें आईं। घटनास्थल में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंची। घायल सुदामा यादव को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।