fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बंटेगी पॉपकार्न मेकिंग मशीन, योजना का लाभ लेने को करना होगा यह काम

चंदौली। जिले में पापकार्न बनाने का काम करने वाले कारीगरों व कामगारों के लिए अच्छी खबर है। जिला ग्रामोद्योग विभाग की ओर से पात्रों को पापकार्न मेकिंग मशीन का वितरण किया जाएगा। इसके लिए 7 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।

 

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने क लिए पापकॉर्न (मूजा) का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगर एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए पापकॉर्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिले को 10  मशीनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए आनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर किया जाएगा, जिसकी अन्तिम तिथि 7 सितंबर है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत पापकॉर्न मेकिंग मशीन का वितरण कराया जाएगा।

 

ये दस्तावेज जरूरी

आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, फोटोग्राफ, शिक्षा प्रमाण पत्र,  निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार आइडी संलग्न करनी होगी। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18  से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कापी समस्त प्रमाण पत्रों सहित गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा किया जाएगा। विशेष जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 7703006951 व 7800649332 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Back to top button