चंदौली। जिले की पुलिस विशेष समाज सेवा का भी काम करेगी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने प्लान बनाया है। इसके तहत पुलिस अभियान चलाकर समाज सेवा का काम करेगी। पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सीओ मुगलसराय अनिरूद्ध सिंह ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चंदौली पुलिस की ओर से बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का एक नाम भी रखा जाएगा। हर महीने अलग-अलग सर्किल में रक्तदान शिविर का आयोजन सीओ आफिस में किया जाएगा। इसमें सारे पुलिसकर्मी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दो अक्टूबर को मेरे सर्किल से ही लगभग 100 यूनिट के आसपास रक्तदान होगा। वहीं जनता के बीच के लोग भी इसमें भाग ले सकते हैं। हमारा लक्ष्य यही है कि गांधी जयंती के अवसर पर लगभग 200 यूनिट रक्तदान करेंगे।