चंदौली। सपा के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए डा. पांडेय की तरह की जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है।
सपा सांसद ने सीएम को लिखा है कि आपकी न्याय प्रक्रिया में समानता का भाव दृष्टिगत होने की अपेक्षा प्रदेश की जनता को है। लोकसभा चुनाव में हार चुके जनप्रतिनिधि को अभी तक पूर्व की भांति जनपद के अधिकारियों की ओर से प्रोटोकाल व सुरक्षा प्रदान की जाती है। उन्हें हर थाने से बार्डर टू बार्डर थानेदार द्वारा पूर्व की भांति प्रोटोकाल दी जाती है। वहीं वर्तमान में जीते सांसद को जनपद में सुरक्षा देने में विसंगतियां पैदा की जाती हैं। आरोप लगाया कि पूर्व सांसद द्वारा आज भी सरकारी कार्यालयों का उपयोग करना, सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करना और शासन सत्ता का दबाव बनाकर नियम के विरूद्ध कार्य कराना जारी है। क्षेत्र की जनता को पता चलना चाहिए कि हमारे पूर्व सांसद किन माफियाओं से खतरा है, जिसके कारण उन्हें जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है, जबकि क्षेत्र के सारे बाहुबली, माफिया व जनप्रतिनिधि उनके साथ चलते हैं। जितना खतरा उन्हें हैं, उससे ज्यादा खतरा वर्तमान में मेरे ऊपर है। सपा सांसद ने पूर्व सांसद की भांति जेड एंड वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।