चंदौली। जिले के खगवल गांव निवासी प्रोफेसर अनिल कुमार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सांख्यिकी विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे उनके गांव के साथ ही जनपदवासियों में भी खुशी का माहौल है। अनिल कुमार विद्यापीठ सांख्यिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त रहे।
प्रोफेसर अनिल कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जूनियर हाईस्कूल चंदौली और हाईस्कूल की पढ़ाई सकलडीहा इंटर कालेज से की। उन्होंने रामनगर स्थित पीएन इंटर कालेज से इंटर पास किया। इसके बाद यूपी कालेज वाराणसी से बीएसी व एमएसी की डिग्री हासिल की। उन्होंने बीएचयू के सांख्यिकी विभाग से सांख्यिकी में शोध किया। प्रोफेसर अनिल कुमार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सांख्यिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त रहे। विद्यापीठ सांख्यिकी विभाग के निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमन पंत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अनिल कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने इसके बाबत आदेश जारी कर दिया है।