fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली का शातिर बदमाश चढ़ा वाराणसी पुलिस के हत्थे, 20 हजार का है इनामी, मुकदमों की लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग  

चंदौली/वाराणसी। चंदौली का शातिर अपराधी गुरुवार को वाराणसी कमिश्नरेट के चितईपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने वाराणसी व चंदौली में लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। उसके खिलाफ वाराणसी और चंदौली के विभिन्न थानों में गैंगस्टर समेत लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वाराणसी पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसे थाना लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थी। उसी दौरान चितईपुर पुलिस टीम ने उसे लंका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और पीली धातु की चेन बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधी चंदौली के मुगलसराय कोतवाली के मन्नापुर गांव निवासी हफीजुर्रहमान उर्फ राहुल उर्फ शेरू ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों सुसवाही के महामनापुरी कालोनी में महिला से चेन स्नेचिंग की थी। पुलिस घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी, गैंगस्टर समेत तमाम मुकदमे दर्ज थे। उसके खिलाफ वाराणसी के चेतगंज, लंका, भेलूपुर, सारनाथ, चितईपुर, चंदौली के मुगलसराय व अलीनगर और आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में 17 मुकदमे दर्ज हैं।

Back to top button