चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था की बेहतरी को पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने तीन थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया है। कानून व्यवस्था दुरुस्त रख पाने में असफल बबुरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सरोज को हटाकर चकरघट्टा थाने का प्रभारी बनाया गया है। चकरघट्टा थाना प्रभारी रहे हरिश्चंद्र सरोज धीना थाना प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि धीना थाने की कमान संभाल रहे अमित कुमार को बबुरी का नया प्रभारी बनाया गया है।