fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गौशाला निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, ईओ ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया आश्वासन

चंदौली। डीडीयू नगर पालिका परिषद के मुगलचक अलीनगर वार्ड नंबर नौ में गौशाला निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगा है। गौरक्षा वाहिनी चंदौली के प्रदेश प्रभारी प्रिंस जायसवाल ने इसको लेकर अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र से मुलाकात कर नाराजगी व्यक्त की। ईओ की ओर से जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।

 

निर्माण कार्य में तीन नंबर ईट लगाने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदारों के मिलीभगत से मुगलचक अलीनगर वार्ड नंबर नौ में गोशाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कराया जा रहा है। 1 करोड़ 65 लाख की लागत से गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि निर्माण कार्य मानक के विपरीत कराया जा रहा है। तीन नंबर की ईंट व पतले सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे निर्माण के साथ गौशाला का भविष्य भी अधर में लटक गया है। कहा कि घटिया निर्माण की वजह से गोशाला की चहारदीवारी के ढहने की पूरी आशंका है। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

 

Back to top button