fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : गूगल पे में पैसा भेजने के नाम पर युवक से पूछा ओटीपी, फिर खाते से गायब कर दिए 15 हजार 700 रुपये

दीपक गुप्ता

चंदौली। नौगढ़ थाना के अमृतपुर गांव के युवक से 15 हजार 700 रुपये के आनलाइन फ्राड का मामला संज्ञान में आया है। जालसाजों ने गूगल पे में पैसे भेजने के नाम पर युवक के मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी पूछा। इसके बाद खाते से पैसे उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने पुलिस व साइबर सेल में इसकी शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

अमृतपुर गांव के रिंकू के मोबाइल फोन पर दीपावली के दिन फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि दीपावली का आपको गिफ्ट मिला है। आपके गूगल पे में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे। आपके मोबाइल पर ओटीपी गया है, उसे बता दीजिये। युवक झांसे में आ गया और ओटीपी बता दी। काफी देर तक जब पैसे नहीं आए तो युवक ने अपना बैलेंस चेक किया। खाते में 15 हजार 700 रुपये कम मिले। जब बैंक खुला तो जाकर चेक कराया पता चला कि पैसे कट चुके हैं। भुक्तभोगी ने साइबर सेल और नौगढ़ थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।

Back to top button