चंदौली। पीडीडीयू नगर के लाट नंबर दो पानी टंकी रोड स्थित एक मकान में गुटखा कंपनी के एजेंट का शव रस्सी से लटकता मिला। कानपुर निवासी युवक पिछले चार वर्षों से इसी किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रदीप भदौरिया (48) पीडीडीयू नगर के लाठ नंबर दो स्थित पानी टंकी रोड रोड पर पप्पू जायसवाल के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। प्रदीप यहां एक कंपनी के गुटखा एजेंट के रूप में कार्य करता था। सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मकान मालिक जब उसके कमरे के पास गए तो देखा कि प्रदीप रस्सी के सहारे रोशनदान से लटका हुआ है। पप्पू जायसवाल ने घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।