चंदौली। अन्य पिछड़ा वर्ग की गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार की ओर से २० हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। शासन स्तर से लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से शादी अनुदान योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत पात्र संबंधित वर्ग के गरीब बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये अनुदान राशि भेजी जाती है। हालांकि इसके लिए नियत व शर्ते हैं। लड़की के अभिभावकों की वार्षिक आय तय सीमा तक होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये होनी चाहिए। पात्रों को शादी अनुदान योजना के लिए वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर आवेदन करना होगा।
आवेदन के साथ आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, शादी का कार्ड, वर व कन्या का आयु प्रमाणपत्र, आवेदन व कन्या का पहचान पत्र, आवेदन व कन्या का आधार कार्ड, आवेदन का बैंक पासबुक की छाया प्रति, आवेदक व कन्या की फोटा संलग्न करनी होगी।