
चंदौली। गंगा किनारे स्थित गांवों में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसको लेकर वन विभाग व पुलिस को सूचना दी है। वहीं एहतियात भी बरत रहे हैं।
गंगा किनारे स्थित तीरगांवा, सरौली और महमूदपुर गांव के पास मगरमच्छ दिखाई दिए हैं। वहीं बलुआ थाना के तीरगांवा में दो मगरमच्छ दिखाई दिए। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आशंका जताई जा रही है कि गंगा से निकलकर मगरमच्छ गांवों की तरफ गए होंगे।