fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : गंगा कटान रोकने को पूर्व विधायक मनोज सिंह करेंगे भगीरथ प्रयास, छह दिवसीय जनसंपर्क यात्रा कर सरकार तक पहुंचाएंगे आवाज

चंदौली। गंगा कटान का मुद्दा फिर गरमाने वाला है। सपा नेता व सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू इसको लेकर छह दिवसीय जन संपर्क यात्रा निकालेंगे। साल दर साल गंगा कटान का दंश झेल रहे किसानों व तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है।

पूर्व विधायक की यात्रा 14 सितंबर से शुरू होगी। वहीं 19 सितंबर को पड़ाव पर समाप्त होगी। पूर्व विधायक ने जो मांगें रखी हैं, उसमें गंगा कटान रोकने के लिए तत्काल कार्य योजना बने, गंगा कटान में जिन किसानों की जमीन चली गई है, उन्हें उचित मुआवजा व जमीन का आवंटन किया जाए। गंगा के तटवर्ती इलाके में निवास करने वाले जिन लोगों के मकान, बस्तियों का अस्तित्व संकट में है, उन्हें विस्थापित कर अन्यत्र बसाया जाए। गंगा कटान से जिले में जितना नुकसान आमजन का हुआ है, उसके सापेक्ष शासन उन्हें जरूरी सुविधाएं, सहायता प्रदान करे। गंगा कटान से चंदौली जिले में जितना नुकसान हुआ है उसके आंकलन हेतु शासन स्तर पर एक कमेटी गठित हो।

Back to top button