fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : खरीफ सीजन में टेल तक पहुंचे नहरों का पानी, सम्मान निधि के आवेदन दुरूस्त करा लें काश्तकार, किसान दिवस में अन्नदाताओं की समस्याओं पर हुई चर्चा

चंदौली। किसान दिवस का आयोजन बुधवार को विकास भवन सभागार में हुआ। इसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीफ सत्र में टेल तक नहरों का पानी पहुंचे। किसानों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित ढंग से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील किया कि सम्मान निधि का लाभ चाहिए तो आवेदन दुरूस्त करा लें।

 

किसानों ने खाद की समस्या उठाई। बताया कि चेक के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। इससे मुश्किल हो गई है। एआर कोआपरेटिव ने बताया कि 10 से 15 दिन के अंदर सभी समितियों को चेक के माध्यम से खाद मिलनी शुरू हो जाएगी। किसानों ने गुल की खोदाई न होने से जलजमाव की समस्या बताई। डीएम ने कहा कि नहरों में आस-पास के गंवों व कस्बे के गंदे पानी की निकासी नहर में कर दी जाती है, इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त समस्या का समुचित निदान किया जाए। उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैम्प ग्राम पंचायत स्तर से अब तहसील स्तर पर संचालित किया जा रहा है एवं दिनांक 24.06.2023 से प्रत्येक राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संचालित किया जाएगा। जिन किसान बंधुओं को पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत समस्या आ रही है उसका निराकरण किया जाएगा। बहुत से किसानों के ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुए है, उन किसानों को आप सभी कृषक अवगत करा दें वरना योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी व सहायक निदेशक मत्स्य ने भी अपने-अपने विभागों की समस्याएं बताईं। किसान दिवस में किसानों के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button