चंदौली। सदर कोतवाली के जगदीशसराय में हाईवे पर खड़े ट्रक में डंपर ने टक्कर मार दी। इसमें डंपर चालक घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में फंसे चालक को पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकालवाया। इसके बाद एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बिहार के रोहतास निवासी चालक लालू प्रसाद डंपर लेकर जा रहा था। हाईवे पर जगदीशसराय गांव के समीप डंपर ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी दी। इससे चालक केबिन में फंस गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर हो हटवाकर किसी तरह घायल चालक को बाहर निकाला। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा।