fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : केंद्रीय मंत्री व सांसद Dr. Mahendranath pandey ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ, प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले, जनता को जागरूक करने को चल रहा अभियान

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय रविवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने फरसंड मोहनपुर (माटीगांव) में विकसित भारत संकल्प यात्रा (viksit Bharat sankapl yatra) का शुभारंभ किया। वहीं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन गांव-गांव जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आदर्श इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अथितियों का स्वागत किया। कालेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जनपदवासियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प योजना’’ शुरू की गई है। इसके तहत विशेष वैन जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों व समस्त नगरीय निकायों में रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। किसी भी योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को आच्छादित भी किया जाएगा। सभी 06 विशेष एलईडी प्रचार वैन की ओर से जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के रूट चार्ट/कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों/जनसमूह को योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी जन कल्याणकारी अथवा लाभार्थीपरक योजना के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को सम्बंधित विभाग द्वारा योजना के लाभ से आच्छादित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों को दिखाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा ‘‘मेरी कहानी,मेरी जुबानी’’/सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत उनका फीड बैक तथा अनुभव लेते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लोगो की शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में शौचालय की समस्या से अवगत होते ही केंद्रीय मंत्री ने सांसद निधि शौचालय निर्माण करने को कहा। इस अवसर पर सांसद ने मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण का प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की चाबी,आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड,किसान सम्मान निधि तथा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, सीडीओ व एसडीएम सकलडीहा मौजूद रहे।

Back to top button