fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन, बोले, जिले के युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक रूप से एवं दो प्रशिक्षण केन्द्रों का वर्चुवल तरीके से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने रोजगार को लेकर सरकार से संचालित योजनाओं का बखान किया।

 

मंत्री ने निजी प्रशिक्षण प्रदाता सुभवन्ती सोशल वेलफेयर सोसाइटी गोधना मोड़, पीडीडीयू नगर चन्दौली के प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक रूप से तथा अन्य दो प्रशिक्षण केन्द्रों एक्टिव इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम, किदवई नगर, चन्दौली व तमन्ना फाउंडेशन बरहनी का वर्चुवल रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के प्रशिक्षणार्थियों के लिए विशेष रूप से इन तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए लक्ष्य प्राप्त करने में व्यक्तिगत रूप से अथक प्रयास रहा है। इससे जनपद के आर्थिक रूप से कमजोर 14 से 35 आयु वर्ग के युवक/युवतीअधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का रोजगारपरक प्रशिक्षण देश विदेश में रोजगार के अवसर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण माध्यम एवं सुनहरा अवसर है। इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने इस केंद्र के उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना दी। कहा कि इस तरह के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र से युवाओं को रोजगार पाने में सहायता मिलेगी। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को स्किल की महत्ता के बारे में बताया। आश्वस्त किया कि जनपद के युवा वर्ग के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के और भी नए नए केंद्र खोले जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ट्रेड की अधिक डिमांड की जाएगी, जिला प्रशासन की ओर से प्रयास कर प्रशिक्षण केंद्र पर उस ट्रेड में अधिक प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ, बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button