fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News :  किसानों को तरल जैव उर्वरक व कंपोस्ट खाद के बारे में दी जानकारी, उपयोग की विधि बताई  

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया के मोहम्मदाबाद स्थित किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड परिसर में गुरुवार को विधायक कैलाश आचार्य की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को तरल जैव उर्वरक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ कंपोस्ट खाद तैयार करने और इसके उपयोग के बाबत बताया।

 

कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि तरल जैव उर्वरक व कंपोस्ट खाद के उपयोग से अच्छी पैदावार होती है। उन्होंने अन्य विषयों के बारे में भी डिजिटल टीवी के माध्यम से जानकारी दी। कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी आदर्श कुमार ने जैव उर्वरक के उपयोग से होने वाले फायदों की जानकारी दी। इसके लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर उपयोग करने की अपील की। दरअसल, शासन तथा कृषि विभाग की ओर से तरल जैव उर्वरक कंपोस्ट खाद तथा वर्मी कंपोस्ट के उपयोग के विषय में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्या, तेजबली, सुरेंद्र, दिनेश, संतोष, महावीर, कल्लू, उमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किसान सेवा केंद्र के प्रभारी रमेशचंद्र शुक्ला ने किया।

Back to top button