
चंदौली। चकिया क्षेत्र 16 मार्च को सियासी अखाड़ा बनेगा। कारण दो फायरब्रांड नेता एक ही दिन तहसील के अलग-अलग इलाकों में आ रहे हैं। हिनौता दक्षिणी गांव में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आएंगे। वहीं लखीमपुरी खीरी कांड से चर्चा में आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी सोनहुल में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने आएंगे। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अभी से प्रयास में जुटे हैं।

ओमप्रकाश राजभर का हिनौता दक्षिणी गांव में सम्मान समारोह है। उनके आगमन को लेकर सुभासपा ने आसपास के गांवों और क्षेत्र में जनसंपर्क चला रही है। ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा सके। वहीं चकिया क्षेत्र के सोनहुल मे स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर स्कूल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में भी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 16 मार्च केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।