दीपक गुप्ता
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया।
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को पड़ोस के ही गांव का एक युवक चार दिन पहले शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे इमिलियाडीह गांव के पास किशोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दैवज्ञ विश्वकर्मा गुजरात जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने किशोरी को उसके पिता को सुपुर्द करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया।