चंदौली। राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार राजकीय व निजी आईटीआई कालेजों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वेबसाइट के जरिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
राजकीय आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए वेबसाइट http://www.scvt.in को खोल कर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है। धनराशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टियों में कुछ गलतियां हो जाती हैं तो उसे कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु दो दिन यानी (48 घंटे) का समय दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नौ जून से तीन जुलाई कर लागू रहेगी।