चंदौली। आईटीआई, स्नातक व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का अच्छा मौका है। राजकीय आईटीआई कालेज रेवसा में 7 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें शैक्षिक योग्यता के अनुसार अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी। उन्हें 14 हजार से लेकर 16 हजार से अधिक तक वेतन मिलेगा। कैंप में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइ पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
प्लेसमेंट कैंप में इंटरमीडिएट, स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। sevayojan.up.nic.in पर पंजीयन कराने के बाद अभ्यर्थियों को कैंप के बारे में पोर्टल पर ही सूचना प्रदर्शित होगी। पंजीयन के बाद कैंप में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के अनुसार प्लेसमेंट कैंप में देश की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। अभ्यर्थी अपने समस्त अंक पत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। डिप्लोमा अभ्यर्थियों को 16520, आईटीआई को 15520 और इंटरमीडिएट अभ्यर्थी को 14520 रुपये वेतन मिलेंगे।