चंदौली। धीना अमडा मुख्य मार्ग से कपसियां को जाने वाला संपर्क मार्ग इनदिनों काफी जर्जर हाल है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। वहीं हल्की बारिश में ही जलभराव हो जाता है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। दुर्व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि जल्द मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।
ग्रामीणों का कहना रहा कि यह मार्ग बसपा के शासनकाल में बना था। उसके बाद मार्ग की कभी मरम्मत भी नहीं कराई गई। गांव के बलवंत सिंह गुड्डू ने छठ पूजा के दौरान अपने खर्चे से सड़क के गड्ढे भरवाए, लेकिन शासन-प्रशासन अथवा जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहा कि सड़क की मरम्मत की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही है। इसके बावजूद कोई पहल नहीं की गई। इससे समस्या बरकरार है। ग्रामीणों ने तत्काल मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की। चेताया कि यदि मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो बेमियादी आंदोलन के लिए विवश होंगे। प्रदर्शन करने वालों में बलवन्त, भुंअर, प्रमोद, अमीत, दिनेश, जितेन्द्र, दीपक, मुन्ना, चंद्रशेखर, राकेश कुमार, बीरू, सुनिल, अनूज आदि शामिल रहे।