चंदौली। कंदवा थाना के ओयरचक गांव में रविवार को तेंदुआ पहुंच गया। पेड़ पर चढ़कर आराम फरमाता दिखा। इसी बीच किसी ने मोबाइल से उसका फोटो खींच लिया। गांव में तेंदुआ पहुंचने की सूचना से दहशत फैल गई। ग्रामीणों के पहुंचने के बाद तेंदुआ कहीं भाग गया। सूचना के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई है। वन विभाग की टीम तेंदुए का पता लगाने में जुटी है।
ग्रामीण रविवार की दोपहर ओमप्रकाश सिंह के पंपिंग सेट पर जा रहे थे। रास्ते में बेल के पेड़ पर तेंदुआ दिखा। तेंदुआ पेड़ की डाली पर बैठकर आराम फरमा रहा था। गांव के किसी युवक ने अपने मोबाइल से उसका फोटो खींच लिया। लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। काफी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। हालांकि, तब तक तेंदुआ मौके से फरार हो गया। ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम इलाके में छानबीन कर तेंदुए का पता लगाने में जुटी रही। लोगों ने आशंका जताई कि लोगों को देखकर तेंदुआ सिवान की ओर से भाग गया होगा। ओयरचक गांव यूपी-बिहार के बार्डर पर स्थित है। सिवान का इलाका काफी सुनसान रहता है। इसके चलते यहां हिरण, तेंदुआ आदि दिखाई देते रहते हैं।