fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: ओपन पूर्वांचल केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में जुटे पूर्वांचल के नामी पहलवान, दंगल देखने उमड़ी भीड़

 

तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत मुबारकपुर ग्राम सभा में बुधवार को स्वर्गीय रामविलास यादव स्मृति ओपन पूर्वांचल केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वांचल के कई जिलों के नामी पहलवानों ने शिरकत कर अपनी कला तथा दमखम का प्रदर्शन किया। हर वर्ष आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता में चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर इलाहाबाद, प्रतापगढ़, औराई, फतेहपुर आदि जिलों के पहलवानों ने मैट पर जोर आजमाइश कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व गदा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों समेत सैकड़ों की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे तथा ताली बजाकर लगातार पहलवानों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
मुबारकपुर ग्राम सभा में हर वर्ष ओपन पूर्वांचल केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है प्रतियोगिता में वाराणसी, दांडी, मुगलसराय, बीएचयू सहित अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले नामचीन पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चकिया क्षेत्र के कई वरिष्ठ पहलवानों सहित पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद प्रतियोगिता को देखने आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन रवि प्रकाश चौबे, बलवंत यादव, मुबारकपुर प्रधान प्रतिनिधि असगर अली, रमेश यादव, रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय आदि मौजूद रहे।

Back to top button