चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय अजय राय को छोड़कर अन्य 81 लोगों के मुकदमे वापस लेने का मुद्दा उठाया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2015 में काशी में गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेस्वरा नंद पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में 5 अक्टूबर 2015 को काशी में निकाली गई अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान 82 लोगों पर मुकदमा हुआ था। इसमें 81 लोगों का मुकदमा वापस कर लिया गया। कहा कि न्यायाधीश वाराणसी (एम. पी./एम. एल. ए. कोर्ट) ने 82 लोगो में से 81 लोगो को बरी कर दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, राम यादव, गंगा प्रसाद,डॉ रीना,राहुल सिंह,अरुण द्विवेदी,प्रदीप मिश्रा,माधवेंद्र मूर्ति ओझा, श्रीकांत पाठक,सतेंद्र उपाध्याय,कमलेश संत, शिवेंद्र मिश्रा,इन्द्रजीत मिश्रा अभिषेक मिश्रा चंद्रमा राजभर सम्पूर्णानंद दिवान जुगुल किशोर आदि रहे।