चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के रौना गांव में रविवार की सुबह चार किशोरियां जान देने की नीयत से गंगा नदी में छलांग लगाने पहुंच गईं। गांव के युवक नवीन तिवारी की नजर पड़ी तो उन्होंने किशोरियों को समझा-बुझाकर रोक दिया। मामले की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों किशोरियों से पूछताछ की।
मिर्जापुर जिले के जमालपुर निवासी अशोक दोहरी क्षेत्र के किंग भट्टे पर काम करते हैं। बीती रात घर में विवाद और किसी बात से नाराज होकर उनकी चार बेटियां रविवार की सुबह रौना गांव स्थित गंगा तट पर पहुंच गईं। चारों गंगा में कूदकर जान देने वाली थीं, लेकिन ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने किशोरी के पिता को फोन लगाया, लेकिन काफी रिंग जाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। पुलिस ने भट्ठे के मुंशी को बुलाया और किशोरियों को समझा-बुझाकर किसी तरह ईट भट्ठे पर भेज दिया।