fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : एएसपी ने व्यापारियों संग की मीटिंग, बोले, आपरेशन त्रिनेत्र के तहत दुकानों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरा, संदिग्ध व्यक्ति-वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को दें सूचना

चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों संग मीटिंग की। इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। कहा कि किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखे तो तत्काल सूचित करें।

 

उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस व्यापारियों की मदद के लिए हर समय और हर संभव तैयार है। कभी भी किसी प्रकार की समस्या/शिकायत हो तो पुलिस से बता सकते हैं। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्ताऱण कराया जाएगा। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बिना किसी भय के सुचारू रूप से चलाएं। व्यापार मंडल से समय-समय पर संपर्क करते रहें। उन्होंने व्यापारी बन्धुओं से अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में पुलिस महानिदेशक की ओर से चलाए जा रहे “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा कम से कम एक कैमरे की दिशा सड़क की तरफ रखने हेतु अपील की गई। उन्होंने कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिया। मीटिंग में जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि, अशोक मोदनवाल, अशोक केशरी, महमूद आलम, प्रदीप कुमार, मनोज अग्रहरि, सतीश गुप्ता, चंदन सेठ, शंकर गुप्ता, अरविंद वर्मा, अशोक मौर्य, सतीश सेठ, दीपक प्रजापति, अजहर खान, सत्यप्रकाश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, शमशेर चौहान, अशोक यादव, सत्येंद्र तिवारी, संजीव पाण्डेय, महमूद आलम, कुन्दन चौहान, पवन सेठ आदि उपस्थित रहे।

Back to top button