चंदौली। उद्योग बंधु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बिना सूचना बैठक से गायब रहने वाले एआरटीओ प्रवर्तन व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण को कारण बताओ नोटिस जारी की। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को सही ढंग से जिम्मेदारियों के निर्वहन की हिदायत दी। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के 02 ट्रांसफार्मर लगने, एनएच से फेज-2 मोड़ पर सड़क पर बने गड्ढे, औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-2 की रोड नंबर 15 व रोड नंबर तीन के निर्माण, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों की जमा बैंक गारंटी प्राप्त करने के सम्बन्ध में एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड द्वितीय की ओर से अवगत कराया गया कि 400 केवीए के एक ट्रांसफार्मर की स्थापना कर दिया गया है। एनएच से फेज-2 मोड़ पर सड़क पर बने गड्ढ़े के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी को कल से कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग ने अवगत कराया कि अवशेष 60मीटर लम्बी सड़क का निर्माण अधिशासी अभियन्ता, पीएमजीएस की ओर से कराया जाएगा। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों की जमा बैंक गारंटी के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने सब- रजिस्ट्रार को उनकी तरफ से प्रेषित प्रकरणों की सूची उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सेमरा गांव में नमकीन बनाने वाली इकाई के स्वामी ने प्रवेश द्वार पर गंदे नाले के पानी की निकासी व सफाई की समस्या से अवगत कराया गया है। इस पर एडीएम ने बीडीओ नियमताबाद को यथा शीघ्र सफाई करवाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।