fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: उद्यमियों के लिए लोन मेला आयोजित, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पहल

चंदौली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बुधवार को चंदौली में उद्यमियों के लिए एक मेगा एमएसएमई आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम चंदौली क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त (उद्योग) और शंकर लाल, महाप्रबंधक – परिचालन यूनियन बैंक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। लगभग 250 सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान 54 करोड़ रुपये के 129 ऋण आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 46 आवेदनों को 13.49 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति दी गई और 49 आवेदनों को 28.11 करोड़ रुपये के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई।

यूनियन बैंक, चंदौली के क्षेत्र प्रमुख  संजीव कुमार ने अपने संबोधन में चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर जिलों में बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं और एमएसएमई के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सिद्धार्थ यादव और शंकर लाल ने 40 सूक्ष्म और लघु व्यवसायिक इकाइयों को 30 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

महाप्रबंधक शंकर लाल ने बताया कि बैंक ने उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत विशेष ऋण योजना “सीएम युवा स्कीम” लॉन्च की है, ताकि युवा उद्यमियों को बिना किसी रुकावट के लाभ मिल सके। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक राम निवास गुप्ता, उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार, बैंक के अन्य शाखाओं के प्रबन्धक:  अमित विक्रम,  उत्तम कुमार झा, अमित पांडे, दुर्गेश आनंद, अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।

Back to top button