- किडनी में स्टोन के आपरेशन के बाद महिला की बिगड़ गई थी हालत वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत पचफेड़वां के समीप निजी अस्पताल में महिला की किडनी का हुआ आपरेशन
- किडनी में स्टोन के आपरेशन के बाद महिला की बिगड़ गई थी हालत
- वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
- पचफेड़वां के समीप निजी अस्पताल में महिला की किडनी का हुआ आपरेशन
चंदौली। अलीनगर थाना के पड़फेड़वां के समीप स्थित एसएस हॉस्पिटल पर किडनी में स्टोन के आपरेशन के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत से नाराज परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान चिकित्सक पर आपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया। काफी समझाने के बाद परिजन मानें और शव लेकर गए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
चंदौली के रौना पोखरा पर निवासी मोहन प्रसाद की ससुराल फगुईयां बसारिकपुर गांव में है। मोहन प्रसाद पत्नी सावित्री देवी (57 वर्ष) के साथ अपने ससुराल में ही रहते हैं। सावित्री का पंचफेड़वा के समीप स्थित एसएस अस्पताल में किडनी में स्टोन का आपरेशन हुआ था। आपरेशन के बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ गई। ऐसे में चिकित्सकों ने उसे वाराणसी हेरिटेज हॉस्पिटल भेजा गया। परिजन महिला को लेकर चितईपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए थे। वहां इलाज के दौरान रविवार को महिला की मौत हो गई। किसी ने बता दिया कि आपरेशन में लापरवाही बरती गई, इस वजह से महिला की जान चली गई। इससे नाराज परिजन शव लेकर एसएस अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। हो-हल्ला के बाद दोनों पक्षों में वार्ता हुई। काफी समझाने के बाद परिजन मानें और शव लेकर गए। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।