चंदौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वर्ष-2020-21 से छात्रों के आधार नम्बर अनिवार्य किए गए हैं। वित्तीय वर्ष-2023-24 में ऑनलाईन आवेदन पत्र में छात्रों की ओरे से आधार नम्बर का अथेन्टिकेशन होने के बाद ही आवेदन पत्र अग्रसारित होगा। इसके बाद ही छात्रवृत्ति छात्रों के खाते में आएगी।
बताया कि छात्रों के हाईस्कूल अंक पत्र में दिए गए नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि के आधार पर आधार कार्ड बनवाया जाना आवश्यक है। यदि किसी छात्र का आधार कार्ड बन गया है और उसमें त्रुटि है तो उसे हाईस्कूल अंक पत्र में दिए गए डाटा के आधार पर आधार कार्ड को अपडेट किया जाना है। किसी माता-पिता की पुत्री का विवाह हो गया है, तो आधार कार्ड में पति का नाम एवं ससुराल के पते को भी अपडेट कराया जाना है। आधार कार्ड में छात्र का नाम, जन्मतिथि अथवा आधार नम्बर मिसमैच होगा, तो आधार नम्बर अथेन्टिकेट न होने के कारण आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं होगा। इस क्रम में शिक्षण संस्थाओं की ओर से अपने कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर छात्र/छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी जानी है। जिन छात्रों के आधार कार्ड नहीं है, उनका एक अभियान चलाकर बनवा लिया जाय। साथ ही गलत डिटेल वाले आधार कार्ड को अपडेट कराया जाए। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों व संचालकों से जल्द से जल्द आधार अपडेट कराने की अपील की। ताकि छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहने पाए।