fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा विद्या हास्पिटल

चंदौली। पीडीडीयू नगर के चकिया रोड स्थित विद्या हास्पिटल आयुष्मान भारत योजना से जुड़ गया है। यहां लाभार्थियों का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होगा। इसके बाबत अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. जीके पांडेय ने विस्तार से जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना भारत सरकार की काफी अच्छी स्कीम है। इसमें मरीजों का पांच लाख तक मुफ्त उपचार होता है। मरीज का आपरेशन, मेडिसिन आदि के तहत इलाज किया जाता है। इसमें डिलीवरी व सिजेरियन डिलीवरी को छोड़कर तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को शामिल किया गया है। मरीज को अपने इलाज के बदले खर्च का भुगतान नहीं करना होगा। मरीजों को एक टाइम का नाश्ता, खिचड़ी आदि अस्पताल की तरफ से दिया जाएगा।

 

Back to top button