
नवागत बीएसए ने संभाली कमान, शिक्षा की बेहतरी पर जोर
मीरजापुर। नवागत बीएसए मीरजापुर गौतम प्रसाद ने बुधवार की देर शाम कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। आजमगढ़ के गागेपुर बर्जला गांव के रहने वाले है। विशिष्ट बीटीसी में चयन के बाद 9 जुलाई 2009 को आजमगढ़ के ब्लाक मेहनगर के प्राथमिक विद्यालय डीह से शिक्षक के रूप में कार्य शुरू किया। पीईएस के बाद 16 अगस्त 2014 को राजकीय इंटर कालेज विधनू कानपुर में प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति हुई। 19 अगस्त 2017 को अमरोहा में बीएसए के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। अमरोहा से मीरजापुर बीएसए के पद पर शासन द्वारा स्थानांतरण किया।