चंदौली। जल संचय को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अस्पताल संचालकों को नोटिस भेजी है। उन्हें 15 दिनों के अंदर अस्पतालों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाकर एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया है। निर्धारित अवधि के अंदर अनापत्ति प्रमाणपत्र न प्राप्त करने वाले अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन के इस कदम से अस्पताल संचालकों में खलबली मची है। चिकित्सकों ने डीएम से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया है। चिकित्सकों का कहना है कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना छोटे अस्पतालों के बस की बात नहीं है। इसमें खाफी खर्च आएगा। सरकार इसके लिए और समय प्रदान करे।
दरअसल, अस्पतालों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का शासन का निर्देश है। जिला प्रशासन का दावा है कि इसको लेकर कई बार जागरूक किया गया है। मीडिया के जरिये प्रचार-प्रसार कराया जा चुका है, फिर भी कई अस्पताल व प्रतिष्ठान संचालकों ने अभी तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगवाया है। प्रशासन ने इसको लेकर सख्त रुख अख्तियार करने का मन बनाया है। अस्पताल संचालकों को नोटिस भेजकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाकर एनओसी लेने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए अस्पताल संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है। यदि निर्देश का पालन नहीं हुआ तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। प्रशासन की सख्ती से अस्पताल संचालकों में खलबली मची है।