चंदौली। जिले के थाना बलुआ में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने उप निरीक्षक पारसनाथ यादव और मुख्य आरक्षी ऋषिकान्त द्विवेदी को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता और अनुशासनहीनता बरतने के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन के मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।