- भोर तीन बजे हुए धमाके के बाद टूट गई लोगों की नींद मौके पर जुट गई लोगों की भीड़, आननफानन में पहुंची पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, घटना से फैली दहशत
- भोर तीन बजे हुए धमाके के बाद टूट गई लोगों की नींद
- मौके पर जुट गई लोगों की भीड़, आननफानन में पहुंची पुलिस
- आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, घटना से फैली दहशत
चंदौली। अलीनगर थाना के मुगलचक क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के पास भीतरी गली में मकान के दरवाजे पर अज्ञात लोगों ने धमाका कर माहौल खराब करने की कोशिश की। तेज विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। वहीं आरोपितों के बारे में पता लगा रही है।
मुगलचक के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के भीतरी गली में सोनू निगम के मकान के दरवाजे के पास अचानक रात को 3 बजे धमाका होने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों की नींद टूट गई और भागकर मौके पर जब पहुंच गए। लोगों की मानें तो वहां लोहे की कील, छल्ला व तमाम सामान दिखे। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को छानबीन में बम के कोई साक्ष्य नहीं मिले। लोगों की मानें तो किसी ने खुशी का इजहार करने के लिए पटाखा छोड़ा होगा। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जांच में देशी बम जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। यह पूरी तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी गई है। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।