fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : अंतिम दौर में पहुंचा चुनाव प्रचार, राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, महिला समर्थकों ने संभाली कमान

चंदौली। निकाय चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने में अब महज दो दिन शेष बचे हैं। चार मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार दो मई की शाम थम जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सदर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ओपी के समर्थन में नगर की महिलाएं भी आगे आ गई हैं। महिलाओं ने प्रचार-प्रसार की कमान संभाल ली है। इससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

chn

पिछली बार भाजपा के रविंद्रनाथ ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था। इस बार पार्टी ने लंबे समय से हिंदू युवा वाहिनी व भाजपा से जुड़े रहे ओमप्रकाश सिंह ओपी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कामयाबी को दोहराने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थकों के साथ ही पूरा संगठन प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है। सदर नगर पंचायत में आधी आबादी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। घर-घर जाकर महिला मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही हैं। भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार की मंशा को साकार करने के लिए प्रत्याशी व स्थानीय नेताओं के साथ ही राजनीतिक दिग्गज भी चुनाव प्रचार में कूद चुके हैं। सीएम योगी के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रचार-प्रचार कर रहे हैं। वहीं वाराणसी से सटे चंदौली में भी निकाय चुनाव में कमल खिलाने के लिए बीजेपी हर दांव आजमा रही है।

Back to top button