
जय तिवारी
चंदौली। आईआरटीसीएसओ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त होने वाले टीटीई प्रभुनारायण व संत कुमार गुप्ता को भावभीनी विदाई दी गई। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा हुई। उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
दोनों रेलकर्मी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। ऐसे में सहकर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनके व्यक्तित्व व कार्यप्रणाली की सराहना की। उनके सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम में सासाराम के रेलकर्मियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक आईआरटीसीएसओ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह यादव ने बताया कि आईआरटीसीएसओ डीडीयू के एसके श्रीवास्तव, सचिव आरकेपी गोंड, अनिल तिवारी, महेश कुमार, डीपी यादव व तनवीर आलम समेत अन्य उपस्थित रहे।