
चंदौली। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के विकास खण्डों में तीन रोजगार मेलों का आयोजन हो रहा है ।
चकिया विकास खंड में 21 दिसंबर समन्यु महाविद्यालय परिसर चकिया में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है । सकलडीहा विकास खंड में 22 दिसंबर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर रेवसा में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है । नियामताबाद विकासखंड में 23 दिसंबर उददेश्य प्राईवेट आई०टी०आई० परिसर मुगलसराय में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है ।
रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरह से अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में लगभग 25 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। मेले में हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आई०टी०आई०, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं।
मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करना है।