चंदौली। लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने संगठन को धार देने की कवायद शुरू कर दी है। इसी काम में चंदौली यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने मुगलसराय और चकिया विधानसभा कार्यकारिणी का गठन कर सूची प्रदेश अध्यक्ष के पास भेजी थी, जिसे स्वीकृति मिल गई है। नए पदाधिकारियों से संगठन को गतिशील बनाने की अपेक्षा की गई है। जिला अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने बताया कि जल्द ही विधान सभावार बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
ये रही सूची