
चंदौली। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार को केविके परिसर में कृत्रिम यंत्र व ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 45 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और सरकार उनके कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों को सम्मानित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल की गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिव्यांगजन को “विकलांग” कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें सम्मानपूर्वक “दिव्यांग” कहा जाता है। सरकार ने उनकी पेंशन राशि में वृद्धि की है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनुदान योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही दिव्यांगजनों को प्रत्येक माह 1500 रुपये की पेंशन प्रदान की जाएगी।
जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग पुरुष और महिलाओं के विवाह पर 35,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही, दिव्यांगजनों के पुनर्वास और आत्मनिर्भरता हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिव्यांगजनों को न केवल सम्मान दिया है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह, सपना सिंह, प्रिया कुमारी, विवेक सिंह धीरज, समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन स्वीप आइकॉन राकेश यादव रोशन ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की।