तरुण भार्गव
चंदौली। नगर पंचायत चकिया के गांधी पार्क के पास बीच सड़क पर स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आपस में भिड़ गए। मामूली बात को लेकर बच्चों के समूह में मारपीट होने लगी। इसमें दो लड़के घायल हो गए। वही मारपीट करने वाले अन्य स्कूली बच्चे फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर घायल लड़कों के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा आठवीं और नौवीं में पढ़ने वाले कुछ बच्चों में स्कूल में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद परीक्षा देकर घर वापस आ रहे वार्ड नंबर 7 सहदुल्लापुर निवासी राहुल पुत्र राजकुमार चौहान 15 वर्ष तथा रोहित पुत्र विजेंद्र 16 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 दो बालकों को चोट लग गई। इसके बाद उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल बालकों के परिजनों ने चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी।