
चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के छात्र गौरव सिंह का चयन सहायक आडिट आफ़िसर के पद पर हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि से परिजन ही नहीं बल्कि अध्यापक भी गदगद हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने माल्यार्पण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रो उदयन मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सफलता मिलने पर हम सभी को सुखद आनंद की अनुभूति होती है और यह लगता है कि हमारे प्राध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है और पं पारसनाथ तिवारी जी का सपना साकार हो रहा है। इस अवसर पर प्रो संजय पाण्डेय, प्रो अरुण, प्रो मनोज, डा हेमंत, डा विवेक, डा विनोद, डा हर्ष, रंजीत, सुनील, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।