
चंदौली। धानापुर थाना के शहीद गांव में सोमवार की रात सर्पदंश से बालिका अचेत हो गई। परिजन उसे लेकर आननफानन में अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया।
गांव निवासी अमित गोंड बेहद ही गरीब हैं। मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं । गरीब का पूरा परिवार रात में घर के बाहर तालाब किनारे जमीन पर ही सोया था। पिता ने बताया कि उनकी सात वर्षीय पुत्री गुड़िया को रात में ही सांप ने अंगुली में डंस लिया। करीब दो घंटे बाद परिजनों की नींद खुली तो देखा कि बालिका के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है। इस पर उसे लेकर सकलडीहा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल ले जाने को कहा। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।