fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : यूपी 112 की ‘सवेरा योजना’ के तहत पंजीकरण 15 तक, बुजुर्गों को तमाम योजनाओं का मिलेगा लाभ

तरुण भार्गव

चंदौली। यूपी पुलिस की डायल 112 की सवेरा योजना बुजुर्गों के लिए मददगार साबित हो रही है। सुरक्षा के साथ ही चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को दवा व जरूरी सामान तक पहुंचाने का काम पुलिस कर रही है। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए यूपी-112 सवेरा योजना के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।

 

पंजीकरण कराने वाले बुजुर्गों का डेटा पुलिस के पास सुरक्षित रहेगा। एक काल करने पर पुलिस तत्काल उनके घर तक पहुंचेगी। प्रदेश में अब तक सात लाख से अधिक बुजुर्ग इस योजना से जुड़ चुके हैं। पंजीकरण के लिए 15 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। महकमे की ओर से विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक बुजुर्गों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

 

कैसे कराएं पंजीकरण

डीजीपी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के आला अधिकारियों को यूपी 112 की सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों के पंजीकरण की तारीख तय करते हुए निर्देश जारी किए गए हैं। इस योजना के तहत यूपी 112 में बुजुर्ग अपना रजिस्ट्रेशन 112 नंबर पर फोन काल करके या फिर अपने की किसी नजदीकी थाने में जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत बुजुर्ग द्वारा काल करने पर उन्हें बस अपनी समस्या बतानी होती है। क्योंकि उनकी सभी डिटेल पहले से ही पुलिस के पास दर्ज होती है, इस लिए बाकी जानकारी लेने वाले समय की बचत होती है। इतना ही नहीं बीट के पुलिसकर्मी व पीआरवी के पुलिस कर्मी पंजीकृत वरिष्ठ जनों की समस्या के निराकरण के लिए नियमित भेंट करते रहते हैं।

 

एसपी बोले, अधिक से अधिक लोग योजना का उठाएं लाभ

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अधिक से अधिक बुजुर्गों से योजना से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी अपने स्तर से लोगों से संपर्क कर उनका पंजीकरण करा रही है। पुलिस का लक्ष्य है कि योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। इसलिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा।

 

Back to top button