
चंदौली। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में वर्षा होने की संभावना नहीं है। 19 से 21 मार्च तक मध्यम से घने रह सकते है। औसत अधिकतम तापमान 34.0 से 35.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 17.0 से 20.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 23 से 39 फीसद के बीच तथा सामान्य गति से पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि मौसम को लेकर किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आसमान में बादल छा सकते हैं लेकिन वर्षा होने की कोई संभावना नहीं बन रही।