
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया स्थित महादेव होटल में मारपीट करने के आरोपित भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पुत्र सहित सात ज्ञात-अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कांग्रेस के युवा नेताओें ने मारपीट की घटना की निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली है।
सवैया पट्टी निवासी जितेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के हाईवे स्थित होटल पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह उर्फ टुनटुन के पुत्र ने अपने साथियों के साथ जमकर उत्पात मचाया।। तोड़फोड़ करने के साथ आधा दर्जन कर्मचारियों की पिटाई भी की। आरोप है कि दहशत फैलाने के लिए मनबढ़ युवकों ने हवाई फायरिंग भी की। भुक्तभोगी की तहरीर पर घायलों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपित अंकित सिंह, शालू सिंह सहित छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कांग्रेस नेताओं नेे की घटना की निंदा
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ती ओझा और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना की निंदा करते हुए कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया। कहा अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करने वाली योगी सरकार की असलियत जनता के सामने आ रही है। सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त कर अपराधी अपराध कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सवैंया पट्टी की घटना है। कहा वास्तविकता तो यह है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है।
