
चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने कौवाघाड़ पुल के पास से कार में भरकर ले जाया जा रहा 69 किलो गांजा पकड़ा। बरामद गांजा की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गई है। पुलिस ने कार में सवार तीन तस्करों को धर-दबोचा। तस्कर बिहार के भभुआ से गांजा लाकर चकरघट्टा जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर गांजा की खेप लेकर चकरघट्टा जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं कौवाघाड़ पुल के पास बैरगाड़, केशार में घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक वैगनार कार आती दिखी। संदेह के आधार पर रोककर कार की तलाशी ली गई, उसमें 69 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने कार में सवार तस्कर सोनभद्र जिले के रायपुर थाना के सरईगढ़ गांव निवासी रविंद्र खरवार, तेनुवा के चंद्रबोस यादव वजौनपुर के सुरेरी थाना के कोचारी गांव के रामसागर मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने बताया कि गांजा की खेप सस्ते दाम में बिहार के भभुआ से खरीदते हैं। उसे लाकर चकरघट्टा थाना के शाहपुर के पास सुपुर्द करते हैं। इसके बदले अच्छा पैसा मिलता है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।